26 मई से 1 जून तक रिलीज हो रही हैं ये 10 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़, देखिए पूरी लिस्ट

India Briefs Team
6 Min Read
मई-जून की रिलीज़

इस हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का है। जहां एक ओर सिनेमाघरों में एक्शन और इमोशंस से भरपूर फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, वहीं OTT पर भी वेब सीरीज़ और इंटरनेशनल ड्रामा की भरमार है। चलिए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज़ों पर, जो 26 मई से 1 जून तक दर्शकों को बांधकर रखेंगी।

1. कराटे किड: लीजेंड्स (Karate Kid: Legends) – 30 मई | थिएटर में रिलीज़

इस ब्लॉकबस्टर मार्शल आर्ट्स फिल्म में ली फोंग की कहानी है, जो एक कुंग फू एक्सपर्ट है और न्यूयॉर्क सिटी शिफ्ट होता है। वहां उसकी भिड़ंत एक स्थानीय कराटे चैंपियन से हो जाती है और फिर वह एक बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की तैयारी करता है। जैकी चैन, बेन वांग और राल्फ मैकचियो जैसे बड़े सितारे इस फिल्म को खास बनाते हैं।

2. सिस्टर मिडनाइट (Sister Midnight) – 30 मई | थिएटर में रिलीज़

राधिका आप्टे एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से तहलका मचाने को तैयार हैं। फिल्म में वह उमा के किरदार में हैं, जो एक नवविवाहिता है और छोटे शहर की शादीशुदा ज़िंदगी से जूझ रही है। समाज की बंदिशों से आज़ादी की चाह में वह एक क्रांतिकारी रूप में सामने आती है। फिल्म डार्क कॉमेडी और थ्रिल का बेहतरीन मिश्रण है। फिल्म को आप 30 मई से सिनेमा घरों में देख सकेंगे ।

3. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice: A Family Matter) – 29 मई | JioHotstar

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार में लौटे हैं। इस बार वह एक फैमिली मर्डर केस की तह तक जाते हैं, जहां रिश्तों की उलझन, छुपे हुए राज़ और नैतिक दुविधाएं सब कुछ सामने आता है। कोर्टरूम ड्रामा के शौकीनों के लिए यह सीज़न बेहद रोमांचक होगा।

4. कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World) – 29 मई | JioCinema/JioHotstar

मार्वल यूनिवर्स का नया चैप्टर सामने आ चुका है। सैम विल्सन अब नए कैप्टन अमेरिका की भूमिका में हैं और उन्हें दुनिया को नई मुसीबत से बचाना है। फिल्म में लीडरशिप, पहचान और जिम्मेदारी जैसे गहरे मुद्दों को पेश किया गया है। एक्शन और इमोशंस दोनों से भरपूर।

5. HIT: द थर्ड केस – 29 मई | नेटफ्लिक्स पर रिलीज़

तेलुगू थ्रिलर की इस तीसरी किस्त में नानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए वह अपनी पूरी ताकत और बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं। कहानी में कई मोड़ और रहस्य हैं, जो दर्शकों को आखिर तक बांधकर रखते हैं।

6. एंड जस्ट लाइक दैट सीजन 3 (And Just Like That Season 3) – 29 मई | JioHotstar

सारा जेसिका पार्कर एक बार फिर कैरी ब्रैडशॉ के रोल में वापसी कर रही हैं। उनके साथ हैं क्रिस्टिन डेविस और सिंथिया निक्सन। रिश्तों, रोमांस और दोस्ती की कहानियों में इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा। इस सीजन में जॉन कॉर्बेट की वापसी की भी चर्चा है।

7. द बेटर सिस्टर – 29 मई | प्राइम वीडियो

जेसिका बील और एलिज़ाबेथ बैंक्स की इस थ्रिलर सीरीज़ में दो बहनों की कहानी है, जिनकी ज़िंदगी एक मर्डर के बाद बिखर जाती है। ये सीरीज़ पारिवारिक रिश्तों, वफादारी और redemption के पहलुओं को बारीकी से दिखाती है।

8. अ कंप्लीट अननोन (A Complete Unknown) – 30 मई | JioHotstar

यह फिल्म मशहूर म्यूज़िशियन बॉब डिलन की शुरुआती ज़िंदगी पर आधारित है। टिमोथी चालमेट इस किरदार को निभा रहे हैं। फिल्म 1960 के दशक की पृष्ठभूमि में डिलन की जर्नी, उनकी रचनात्मकता और सामाजिक प्रभावों को दर्शाती है। म्यूज़िक प्रेमियों के लिए ये एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है।

9. लॉस्ट इन स्टारलाइट (Lost in Starlight) – 30 मई | नेटफ्लिक्स

2050 के सियोल पर आधारित यह कोरियन एनिमेटेड फिल्म है। नान-यंग, जो एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती है, और जे, एक संगीतकार – दोनों अपने-अपने सपनों के साथ जीते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन जब नान-यंग मंगल ग्रह के मिशन पर जाती है, तो उनका रिश्ता बदल जाता है। यह फिल्म साइबरपंक विजुअल्स और इमोशनल स्टोरीटेलिंग का शानदार मेल है।

10. गुड बॉय – 31 मई | JTBC

पार्क बो गम और किम सो ह्यून की इस कोरियन ड्रामा में वे पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों के रूप में दिखाए गए हैं, जो अब पुलिस अफसर बनकर अपराधों से लड़ते हैं। उनकी एथलेटिक क्षमता और ईमानदारी उन्हें जटिल केस सुलझाने में मदद करती है।

इस हफ्ते दर्शकों के लिए कंटेंट की कोई कमी नहीं है। चाहे आप थिएटर के बड़े पर्दे पर बैठकर जैकी चैन की एक्शन फिल्म देखना चाहें, या फिर अपने घर की आरामदायक सीट पर बैठकर क्रिमिनल जस्टिस का नया ट्विस्ट लेना चाहें – हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। बॉलीवुड, हॉलीवुड, कोरियन और तेलुगू सिनेमा के शानदार मिश्रण से यह हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है।

यह भी देखें : ब्लड ग्रुप और हार्ट अटैक का रिश्ता: 3 चौंकाने वाले फैक्ट जो आपकी जान बचा सकते हैं

Share This Article
Leave a Comment