आरसीबी ने PBKS को हराकर IPL फाइनल में बनाई जगह

India Briefs Team
3 Min Read
RCB vs PBKS IPL 2025

RCB vs PBKS IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 गेंदें शेष रहते पराजित कर नौ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम का पहला खिताब जीतने का सपना बस एक कदम दूर है।

RCB vs PBKS IPL 2025: मैच का संक्षिप्त विवरण

क्वालिफायर-1 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी RCB ने पंजाब को केवल 14.1 ओवर में 101 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में बेंगलुरु ने मात्र 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पंजाब को मिलेगा एक और मौका

हालांकि, हार के बावजूद पंजाब किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने की वजह से PBKS को यह अतिरिक्त अवसर मिलेगा। अब पंजाब को क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा। अगर पंजाब इस मैच में जीतता है तो फाइनल में RCB से भिड़ेगा।

आरसीबी की चौथी बार फाइनल में एंट्री

RCB ने इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हर बार खिताब हाथ से फिसल गया। पिछले सीजन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हुई टीम इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।

सॉल्ट का शानदार प्रदर्शन

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके बाद फिल सॉल्ट ने मयंक यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। मयंक 19 रन बनाकर आउट हुए लेकिन सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह RCB के लिए प्लेऑफ में सबसे तेज़ पचासा है, जिसमें उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

सॉल्ट ने अंत तक नाबाद रहते हुए 27 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। कप्तान रजत पाटीदार ने विजयी छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया।

पंजाब की कमजोर बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। टीम ने 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए जबकि प्रभसिमरन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 18-18 रन जोड़े। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

RCB के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल ने दो और भुवनेश्वर कुमार तथा रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया। पंजाब की टीम IPL प्लेऑफ में सबसे कम ओवर तक टिकने वाली टीम बन गई और दिल्ली डेयरडेविल्स के 2008 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़े : अगर अमेरिका में बने iPhone: क्या कीमतों में होगी बेतहाशा बढ़ोतरी?

Share This Article
Leave a Comment