WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp अपने Android बीटा वर्जन में एक नया Logout विकल्प पेश करने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स बिना चैट्स और मीडिया खोए अपने प्राइमरी डिवाइस से लॉगआउट कर सकेंगे।
क्यों है यह फीचर खास?
अब तक WhatsApp में लॉगआउट का विकल्प उपलब्ध नहीं था, और अगर यूजर्स ऐप से ब्रेक लेना चाहते थे तो उन्हें या तो ऐप डिलीट करना पड़ता था या अकाउंट डिलीट करना पड़ता था। नया फीचर इस समस्या का समाधान करेगा।

Logout के दौरान मिलेंगे तीन विकल्प
Android Authority और AssembleDebug की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp Beta for Android 2.25.17.37 वर्जन में देखा गया है। Settings > Account सेक्शन के तहत लॉगआउट करते समय यूजर्स को तीन विकल्प मिलेंगे:
Erase all Data & Preferences: WhatsApp से सभी डेटा और सेटिंग्स हट जाएंगी।
Keep all Data & Preferences: लॉगआउट के बाद भी चैट्स, मीडिया और फाइल्स फोन में सुरक्षित रहेंगी। दोबारा लॉगिन करने पर सभी डेटा फिर से एक्सेस किया जा सकेगा।
Cancel: लॉगआउट प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी और यूजर ऐप में बने रहेंगे।
यूजर्स को कैसे होगा फायदा ?
जो यूजर्स WhatsApp से कुछ समय का ब्रेक लेना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर बेहद उपयोगी है। इससे अकाउंट को डिलीट या ऐप को अनइंस्टॉल किए बिना लॉगआउट करना संभव होगा, साथ ही डेटा भी सुरक्षित रहेगा।
कब होगा रोलआउट?
हालांकि WhatsApp ने इस नए Logout फीचर की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे सबसे पहले बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और फिर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Whatsapp updates पर अन्य जानकारी पाने के लिए हमारे Whatsapp चैनल को फॉलो करे
यह भी पढ़े: AI बनाम इंसान: कौन करता है ज्यादा गलती? Anthropic CEO ने दिया जवाब