पैट कमिंस टेस्ट रिकॉर्ड: लॉर्ड्स में गेंद की गूंज और इतिहास की दस्तक

India Briefs Team
4 Min Read
पैट कमिंस का नया टेस्ट रिकॉर्ड

लंदन | विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के नाम रहा, जिनकी गेंदबाज़ी ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया।

कमिंस की धारदार गेंदबाज़ी ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को तहस-नहस कर दिया। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने एक ऐसा मुकाम भी छू लिया, जो उन्हें टेस्ट इतिहास के खास क्लब में शामिल कर देता है।

पैट कमिंस का टेस्ट रिकॉर्ड जिसने सबको किया हैरान

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जब पैट कमिंस ने कगिसो रबाडा को आउट किया, तब उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के केवल आठवें गेंदबाज़ के रूप में इस क्लब में शामिल करती है। खास बात यह है कि इनमें से केवल दो ही स्पिनर हैं — शेन वॉर्न और नाथन लियोन। बाकी छह में कमिंस भी एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शामिल हो गए हैं।

कैसे बनाया यह टेस्ट रिकॉर्ड

इस मैच में कमिंस ने 18.1 ओवर में केवल 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनकी गेंदों की लाइन और लेंथ इतनी सटीक रही कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 138 रन पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए थे और इस तरह पहली पारी में उसे 74 रन की बढ़त मिली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों में कमिंस

गेंदबाज़मैचविकेट
शेन वॉर्न145708
ग्लेन मैक्ग्रा124563
नाथन लियोन137553
मिचेल स्टार्क97384
डेनिस लिली70355
मिचेल जॉनसन73313
पैट कमिंस68300

कमिंस की उम्र अभी केवल 32 वर्ष है और जिस तरह का फिटनेस व फॉर्म वह बनाए हुए हैं, क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि वह 500 विकेट क्लब में भी शामिल हो सकते हैं।

ऑलराउंड योगदान: बल्ले से भी उपयोगी

पैट कमिंस का टेस्ट रिकॉर्ड सिर्फ गेंदबाज़ी तक सीमित नहीं है। उन्होंने अब तक 68 टेस्ट में 1461 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में वह एक उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं।

कप्तानी में भी शानदार

कमिंस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2023 वर्ल्ड कप और 2023 टेस्ट चैंपियनशिप जिताई। अब 2025 का WTC Final भी उनकी कप्तानी में खेला जा रहा है। यदि यह खिताब भी वह जीतते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में और भी ऊपर पहुंच जाएंगे।

क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं

कमिंस के प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत में सराहना की लहर दौड़ गई है। ICC से लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और तमाम पूर्व दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। उनकी गेंदबाज़ी ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका को झकझोरा, बल्कि यह भी जता दिया कि पैट कमिंस का टेस्ट रिकॉर्ड सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि प्रभाव का नाम है।

Carlos Alcaraz French Open 2025 Final Win: इतिहास रचते हुए जैनिक सिनर को हराया, बना सबसे लंबा फाइनल

Share This Article
Leave a Comment