सलमान खान की ‘Sikandar’ का Teaser ट्रेंडिंग, एक घंटे में 10 लाख व्यूज!

3 Min Read
सलमान खान – फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फिल्म के टीजर को महज एक घंटे में 4.4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि यूट्यूब पर इसे 10 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा। इस एक्शन पैक्ड टीजर में सलमान खान का दमदार अवतार देखने को मिला, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

टीजर में दिखा सलमान का दमदार एक्शन

टीजर की शुरुआत सलमान खान की धमाकेदार एंट्री से होती है, जहां वह गुंडों की पिटाई करते नजर आते हैं। बैकग्राउंड में डायलॉग आता है—
“दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।”
इसके बाद, एक आवाज सुनाई देती है—
“अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है! इंसाफ दिलाएगा तू?”
सलमान खान जवाब में कहते हैं—
“इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहोगे।”
टीजर में सलमान के एक्शन, दमदार डायलॉग और इंटेंस लुक ने फैंस को क्रेजी कर दिया है।

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

टीजर रिलीज होते ही सलमान खान के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा— “लो भाई आ गया… बूम!” वहीं, दूसरे ने लिखा— “भाईजान को आग लगाने के मूड में हैं!” पाकिस्तान से एक फैन ने लिखा— “भाईजान को पाकिस्तान से प्यार, रोशनी और दुआएं।”

रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार दिखेगी केमिस्ट्री

फिल्म में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की नई जोड़ी नजर आएगी। टीजर में रश्मिका का एक डायलॉग सामने आया है, जहां वह सलमान से पूछती हैं—
“तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो?”
इसके अलावा, साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज की भी झलक देखने को मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में बेहतरीन सपोर्टिंग कास्ट भी होगी।

फिल्म से जुड़ी अहम बातें

‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं, जो एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान लगभग हर ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं और इस बार ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं।

सिकंदर का टीजर जारी – फोटो : इंस्टाग्राम

ईद 2025 पर होगा बड़ा धमाका!

फैंस के बीच ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। सलमान खान के फैंस को लंबे समय बाद उनके सुपरस्टार एक्शन अवतार में देखने का मौका मिलेगा। फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।

ऐसी खबरों के लिए हमें फॉलो करें:-https://indiabriefs.com/

Share This Article
Leave a Comment