Diljit Dosanjh Border 2 विवाद: FWICE ने दी शूटिंग की मंजूरी, लेकिन मतभेद अब भी बरकरार

India Briefs Team
5 Min Read

Diljit Dosanjh Border 2: मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, इस बार उनके नए प्रोजेक्ट Border 2 को लेकर। फ़िल्म इंडस्ट्री की मज़दूर यूनियन Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने दिलजीत पर पहले जारी “non-cooperation” आदेश को विशेष तौर पर Border 2 के लिए हटा लिया है। हालांकि, इस फ़ैसले से जुड़े विवाद अब भी थमे नहीं हैं।

FWICE ने क्यों हटाया प्रतिबंध?

FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी (BN Tiwari) ने स्पष्ट किया है कि निर्माता भूषण कुमार के व्यक्तिगत अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है। भूषण कुमार ने अपील की थी कि Border 2 के लिए दिलजीत को काम करने की अनुमति दी जाए, जिसे मंज़ूरी दे दी गई है। इस फ़ैसले के बाद दिलजीत को फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है।

Ashoke Pandit की विरोधाभासी टिप्पणी ने बढ़ाई बहस

हालांकि, FWICE से जुड़े फ़िल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस फ़ैसले पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि FWICE की ओर से दिलजीत पर जो गैर-सहयोग का आदेश था, वह अब भी जारी है। पंडित ने चेतावनी दी कि कोई अन्य निर्माता यदि दिलजीत को कास्ट करता है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे और हुए नुक़सान की ज़िम्मेदारी संघ नहीं लेगा।

विवाद की जड़: Sardaarji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस

दिलजीत दोसांझ पर यह विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब उनकी फिल्म Sardaarji 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) को मुख्य भूमिका में लिया गया। यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई और सिर्फ विदेशों में 27 जून को रिलीज़ की गई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में आए तनाव के बीच फिल्म की कास्टिंग और अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ ने विवाद को और बढ़ा दिया।

FWICE की चेतावनी और राष्ट्रहित की दलील

Border 2 के निर्माताओं को लेकर FWICE ने पहले ही एक कड़ा पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि “राष्ट्रहित और सैनिकों की गरिमा से जुड़ी फिल्म में ऐसे कलाकारों को कास्ट करना जिनका पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ाव रहा है, अनुचित है।” संगठन ने लिखा कि “व्यावसायिक लाभ राष्ट्र भावना से ऊपर नहीं हो सकता।”

Diljit ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की पुष्टि की

इस पूरे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पुष्टि की कि वह Border 2 का हिस्सा हैं। वीडियो में दिलजीत एयरफोर्स की यूनिफॉर्म पहने हुए अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते दिखते हैं और फिल्म के सेट की ओर बढ़ते हैं।

Diljit Dosanjh Border 2: देशभक्ति पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म

Border 2 1997 में आई सुपरहिट युद्ध आधारित फिल्म Border का सीक्वल है। इसे Kesari फेम निर्देशक अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े नाम शामिल हैं। यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित की जा रही है।


ये भी पढ़ें… प्रेमानंद जी महाराज के सावन में शिव कृपा पाने के सरल उपाय


क्या विवाद यहीं खत्म होगा?

जहां एक ओर दिलजीत की वापसी से उनके प्रशंसकों में खुशी है, वहीं दूसरी ओर FWICE के भीतर ही विरोधाभास सामने आना इस विवाद को और गहराता दिखा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विशेष अनुमति सिर्फ Border 2 तक सीमित रहती है, या भविष्य में दिलजीत पर से सभी प्रतिबंध हटाए जाते हैं।

Diljit Dosanjh Border 2 विवाद ने फिल्म इंडस्ट्री में राष्ट्रीय भावनाओं, व्यावसायिक हितों और कलात्मक स्वतंत्रता के बीच संतुलन की एक नई बहस को जन्म दिया है। हालांकि Border 2 की शूटिंग में उनकी वापसी हुई है, लेकिन FWICE के अंदर जारी मतभेद यह दिखाते हैं कि यह मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है।


चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोशल मीडिया चैनल्स से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Share This Article
Leave a Comment