कोहली से लेकर फेडरर तक – कई खेल सितारों ने विंबलडन 2025 में देखा जोकोविच का मैच

India Briefs Team
3 Min Read
विंबलडन 2025 में रोजर फेडरर Image credit : AP

विंबलडन 2025 में सोमवार का दिन बेहद खास रहा जब कई मशहूर खेल हस्तियां नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचीं।
जोकोविच ने चौथे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। लेकिन मुकाबले में दर्शकों की सबसे बड़ी चर्चा का विषय कोर्ट के बाहर मौजूद स्टार्स रहे।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने देखा मैच

 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ जोकोविच का मैच देखने पहुंचे।
कोहली 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच के खेल से काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा –
“क्या शानदार मैच था, इस ग्लैडिएटर @djokernole के लिए यह एक और आम दिन जैसा ही था।”

कई और दिग्गज भी दिखे स्टेडियम में

Virat Kohli Insta Story

विराट कोहली ही नहीं, खेल जगत की कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी इस मुकाबले की दर्शक बनीं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को भी स्टैंड्स में देखा गया।

विंबलडन के आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे। उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी जोकोविच को पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते देखा।

जोकोविच ने फेडरर को लेकर कही भावुक बात

मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कोर्ट पर इंटरव्यू के दौरान फेडरर की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा –
“शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि वो (फेडरर) मेरा पूरा मैच देख रहे थे – और मैंने मैच जीत लिया। इससे पहले जब भी वो स्टेडियम में होते थे, मैं हारता था। इस बार वह ‘कर्स’ टूट गया।”

उन्होंने आगे कहा –
“रोजर एक महान चैंपियन हैं, जिनकी मैंने हमेशा प्रशंसा और इज्जत की है। हमने कई सालों तक एक साथ कोर्ट साझा किया है। उन्हें उनके पसंदीदा टूर्नामेंट में वापस देखना बेहद खास है।”
“वह यहां के सबसे सफल खिलाड़ी हैं – इसमें कोई दो राय नहीं।”

अब क्वार्टरफाइनल में फ्लावियो कोबोली से भिड़ंत

जोकोविच अब क्वार्टरफाइनल में इटली के फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे, जिन्होंने चौथे दौर में मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-7 (4-7), 7-6 (7-3) से हराया। मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक रहा।

सोशल मीडिया चैनल्स से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Share This Article
Leave a Comment