वियतनामी ब्रांड विनफास्ट (VinFast) भारत में कदम रखने को तैयार: जानिए पूरी रणनीति

India Briefs Team
4 Min Read
वियतनामी इलेक्ट्रिक कार विनफास्ट

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेग्मेंट में तेजी से उभरता नाम विनफास्ट (VinFast) अब भारतीय बाजार में अपनी दमदार एंट्री की तैयारी में है। वियतनामी इस दिग्गज कंपनी की एंट्री अचानक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कार बाजार है और विनफास्ट इसे भुनाने के लिए एक ठोस रोडमैप के साथ मैदान में उतरने जा रही है।

प्रीमियम कार्स से होगी शुरुआत: VF7 और VF6 का जलवा


विनफास्ट (VinFast) भारत में ‘टॉप-डाउन’ रणनीति के तहत सबसे पहले अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार्स VF7 और VF6 लॉन्च करेगी। VF7 की कीमत लगभग ₹22 से ₹30 लाख और VF6 की कीमत ₹18 से ₹24 लाख के बीच रहने की संभावना है। ये दोनों मॉडल तेजी से बढ़ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra), हुंडई (Hyundai), मारुति (Maruti) और बीवाईडी (BYD) जैसी कंपनियों को टक्कर देंगे।

तमिलनाडु में विनफास्ट की फैक्ट्री और त्योहारी सीजन में प्रोडक्शन


कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु के थूथुकुडी (Thoothukudi), तूतिकोरिन(पुराना नाम) में स्थापित करने की योजना बनाई है। विनफास्ट ने पुष्टि की है कि त्योहारी सीजन (अक्टूबर-नवंबर) तक भारत में स्थानीय प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। अगले चार महीनों में शोरूम, सर्विस सेंटर, कीमतों की घोषणा और बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

डीलर नेटवर्क और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर


विनफास्ट ने अभी तक 6 डीलर पार्टनर्स के साथ समझौते किए हैं और अगले महीने तक 7 और जोड़ने की योजना है। पहले चरण में टियर-1 और टियर-2 शहरों में डीलरशिप स्थापित की जाएगी। बड़े शहरों में मॉल्स और एयरपोर्ट्स पर डिस्प्ले स्टॉल्स और छोटे शहरों में रोड शो के जरिए ग्राहकों तक पहुंच बनाई जाएगी। चार्जिंग के लिए कंपनी अपनी सब्सिडियरी वी-ग्रीन सॉल्यूशन्स (V-Green Solutions) के माध्यम से 60kW से 300kW क्षमता वाले DC फास्ट चार्जर लगाएगी। इसके अलावा, टाटा पावर (Tata Power) के साथ साझेदारी कर चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा।

सर्विस नेटवर्क का विस्तार थर्ड-पार्टी से


विनफास्ट जानती है कि भारत में असली ग्रोथ टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगी। इसी वजह से कंपनी थर्ड-पार्टी सर्विस सेंटर के साथ साझेदारी कर अपने सर्विस नेटवर्क को छोटे शहरों और गांवों तक विस्तार देगी। इससे ग्राहकों को भरोसेमंद और किफायती सर्विस का लाभ मिलेगा।

टैक्सी फ्लीट और प्री-ओन्ड कार्स का भी रोडमैप


विनफास्ट सिर्फ कार बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि टैक्सी फ्लीट (Fleet) बिजनेस में भी उतरने की योजना बना चुकी है। इसके तहत ग्रीन एंड स्मार्ट मोबिलिटी (Green and Smart Mobility – GSM) नाम की फ्लीट सर्विस शुरू की जाएगी, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों से लैस होगी। साथ ही, कंपनी 2027-28 तक भारत में प्री-ओन्ड (Pre-owned) कार्स का बिजनेस भी शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें : Suzuki e-ACCESS इलेक्ट्रिक स्कूटर: Suzuki की EV दुनिया में दमदार एंट्री

क्या भारत में सफल होगी विनफास्ट की रणनीति?


विनफास्ट ने अपने सभी प्लान्स—प्रीमियम कार्स, चार्जिंग नेटवर्क, सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर, टैक्सी फ्लीट और प्री-ओन्ड कार्स के साथ भारत में लंबी पारी खेलने की तैयारी की है। अगर यह ब्रांड समय पर अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने में सफल होती है, तो भारतीय EV बाजार में जोरदार हलचल तय है।

यह भी पढ़ें : ₹6.89 लाख में लॉन्च हुई नई Tata Altroz Facelift, पेट्रोल-डीजल-CNG तीनों ऑप्शन में उपलब्ध

Share This Article
Leave a Comment